Hindi Jokes: jokes for kids, funny Jokes in Hindi, jokes in ਪੰਜਾਬੀ , चुटकुले...–Fun Life.                  😀funniest😃      
     
1.शादी एक एस तरा का दिन है


 • जब लड़का स्टेज बैठा अपनी दुल्हन के साथ तो दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है… • ये सब आज के दिन से पहले कहाँ मर गई थी...


___________________________________2.Doctor –हा जी आप को क्या बिमारी है 


 • मरीज़ – पहले वादा करो जी के आप हंसोगे नहीं
 • Doctor – OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं तो वो गन्ने जितनी पतली थीं.
 • Doctor - को यह देख के हंसी आयी… • मरीज़ – आपने जी ना हंसने का वादा किया था.
 • Doctor - ok Sorry… अब तकलीफ बताओ. • मरीज़ – डॉक्टर साहब जी देखो तो यह सूज गयी है
 • डॉक्टर – hahaha… भाग साले तू ता आया ही हंसाने के लिए थी.


___________________________________3.एक दिन भिखारी बैंक मे पैसे निकालने के लिये गया.


 •  cashier ने कहा ” पैसे नहीं है ” •  भिखारी: और दो मोदी माल्या को पैसा , सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में • cashier ने खिड़की में से हाथ निकाला और भिखारी की गर्दन दबोच कर कहा ,साले बैंक में तो पैसे है

 तेरे खाते में नहीं है” भिखारी.
                    

                www.funlife.in

___________________________________


4.एक दिन आदमी रस्ते से जा रहा था
 •  उसे आचानक एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” और वो रुका फिर तभी उसके पास से एक  bus तेज़ी से गुज़री और उसकी जान बच गयी. 
 • उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और फिर आगे चल पड़ा.

कुछ दिनों के बाद वो पहाड़ी के एक रस्ते से गुज़र रहा था.

 फिर उसे एक आचानक से आवाज़ सुनाई दी ” Stop” जैसे ही वो रुका तो फिर आगे वाली पहाड़ी गिर गयी और उसकी दुबारा फिर से जान बच गयी.


 • आदमी ने दुबारा फिर से शुक्रिया अदा किया. उसने पुछा की आप कौन हो जो हर बार मेरी जान बचाते हो ? 

 मेरी शादी के time कहाँ थे ?  

Answer आया की” आवाज़ तो मैंने उस time भी दी थी but  आप उस समय DJ बजवा लो या आवाज़ सुनलो.😀
_______________________________
5.अपराधी - जज सहाब जी मैने शराब पिया हुआ नही था..

बल्कि मै शराब पी रहा था..


 • जज- तो फिर ऐसा करते है तुम्हारी सजा 1 महिने तो घटाकर 30 दिन तक कर देते है..


___________________________________6.वैलेंटाइन डे के 5 दिन पहले एक gift shop पर वकील साहब गए 

फिर उसने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह का नाम लिखा "हैल्लो जान "  पहचान लिया ?  आज शाम को मिलो, “i love you 


 • दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है जीतो फिर वकील साहब ने बताया  पिछले वैलेंटाइन डे पर मैने आस पास की कालोनी में ऐसे ही 15 कार्ड भेजे थे। कुछ ही दिन में आऐ तलाक के चार केस ।
 •  तो इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।
 • "दुकानदार बेहोश"
_______________________________


7.पापु : पंजाब में Whatsapp & facebook पर ये मेसेज फैला है.

 1.  कि-“कर्फ्यू लगने वाला है"सारे पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाड़ियां की टंकी फुल करा लो” • सारे पंजाबी गाड़िया ले कर लाईन में लग गए,
 • एक बूढ़ा आया औ चिल्लाया–अरे oh गधों, जब कर्फ्यू ही लग जाना है, तो क्या गाड़ियां अपने Bedroom में चलचला  "तो फिर क्या 
 • पम्प को छोड़कर ठेकों पर लाईने लग गई ...


___________________________________


8.Dog : कल रात मेरे मालिक ने रात के 2:30 बजे एक चोर को पकड़ा

 • दूसरा Dog : तू कहाँ था ? • पहला Dog: कुत्ता हा 

इन्सान नहीं जो सारी रात को internet चलाता रहूँ
 आपा तो आराम से सो रहे थे।


        WWW.FUNLIFE.INReactions

Post a comment

0 Comments